


भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पासीटोला में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर रविवार को ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और ललमटिया थाने की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामला तब और बिगड़ गया जब पुलिस एक महिला को हिरासत में लेकर वापस लौट रही थी।
सूत्रों के अनुसार, नाथनगर स्थित पासीटोला में रवि चौधरी के घर से 25 लीटर से अधिक देसी शराब बरामद की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। जैसे ही पुलिस एक महिला को हिरासत में लेकर रवाना हुई, उसके परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और विरोध शुरू कर दिया।
देखते ही देखते छतों से महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हमले में तीन पुलिस जवान घायल हो गए। ललमटिया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इसकी सूचना सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार एवं इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिंह को दी, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पथराव कर रहे लोग पुलिस की सख्ती देख मौके से भाग निकले।

ग्रामीणों का आरोप है कि छापेमारी के दौरान ललमटिया थाने के एक मुंशी ने एक लड़की को थप्पड़ मारा और घर में घुसकर तोड़फोड़ की। महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि छापेमारी दल में कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी, जिससे महिलाओं को अपमानित महसूस हुआ।
पकड़ी गई महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक सेवानिवृत्त पदाधिकारी की पत्नी है और कथित तौर पर उसी ने विवाद की शुरुआत की थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी और एसपी ने लगातार संबंधित अधिकारियों से अपडेट लिया। सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने बताया कि “पुलिस पर हमला एक गंभीर अपराध है, इस मामले में दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
