5
(1)

नवगछिया । नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में चलायें गये विशेष समकालीन अभियान के तहत रविवार को नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत कुल- 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 53 वारंटों का निष्पादन किया गया। न्यायालय स्पेशल कोर्ट नंबर 02 पूर्णिया एक्साइज- 956/18 धारा- 272/273 भादवि एवं 30 (ए)/37 (सी) के एनबीडब्लू वारंटी नवगछिया थाना क्षेत्र के बरुआ टोला कदवा निवासी प्रभाष कुमार पिता बिन्देश्वरी राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: