


नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव स्थित लतरा चौक बजरंगबली मंदिर के पास सोमवार को सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृद्ध सड़क पार कर रहे थे, तभी गोपालपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वृद्ध सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
घायल वृद्ध की पहचान लतरा गांव निवासी चंद्रेश्वरी यादव पिता स्वर्गीय महावीर यादव के रूप में हुई है । जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि बाइक सवार काफी तेज गति में था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
