


नवगछिया : पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत नवगछिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर 53 वारंटों का निष्पादन किया है।
अभियान के दौरान कदवा बालू टोला निवासी प्रभाष कुमार को शराब मामले में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा विभिन्न थानों से फरार वारंटियों को भी पकड़ा गया।
इस्माइलपुर थाना के नायाटोला फुलकिया निवासी पप्पू हरिजन, गोपालपुर थाना के पकड़ा निवासी टिंकु उर्फ राजीव कुमार, नवगछिया थाना के नोनियापट्टी निवासी मोहन सिंह तथा नयाटोला चैती दुर्गा स्थान रोड निवासी अभिनव राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। नवगछिया पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है ।
