


भागलपुर : खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीतोंजिया गांव निवासी अधेड़ बालेश्वर साह (55) की मौत इलाज के दौरान भागलपुर के मायागंज अस्पताल में हो गई। जानकारी के अनुसार, वह खेत से घास लेकर लौट रहे थे तभी पीतोंजिया और पसराहा के बीच सड़क पर उन्हें एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।
घायल अवस्था में उन्हें तत्काल खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मायागंज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि बाइक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। मृतक के पुत्र संजीव कुमार ने बताया कि, “पिताजी खेत से लौट रहे थे, तभी अचानक बाइक की टक्कर हो गई। हमलोग उन्हें लेकर भागलपुर आए, पर वे नहीं बच सके।”

घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बाइक और सवार की तस्वीरें खींच ली थीं, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलने की उम्मीद है। बाइक को जब्त कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।
मृतक के गांव में शोक की लहर है। परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजा और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
