


पैतृक संपत्ति में हिस्सा नही देने तथा जान से मारने की दी धमकी
पीड़िता ने एसपी को दिया आवेंदन
लगाई न्याय की गुहार
नवगछिया । नवगछिया थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र सिमरा वार्ड संख्या 6 निवासी पीड़िता लकी झा पिता धर्मेंद्र झा ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार को आवेंदन देकर दबंगों के विरुद्ध कार्यवाई एवं ऊचित न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में लिखा है कि मेरे पांच चचेरे चाचा नीलांबर झा उर्फ लाल झा, जितेंद्र झा उर्फ सनमोल झा, नरेंद्र झा उर्फ मंटू झा, विश्वम्भर झा उर्फ अनमोल झा, श्वेतांबर उर्फ टुनटुन झा पैतृक संपत्ति में हमे हक नही दे रहे हैं। पांचों में दबंगई के बल पर हमलोगों का घर से निकलने का रास्ता तक बंद कर दिया है। पीड़िता ने लिखा है कि मेरे पिता मानसिक रूप से बीमार हैं, पिछले 25 साल से उनका इलाज चल रहा है, मेरी मां की मृत्यु 2012 में ही हो गई है। मैं आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हूँ और अपने चचेरे चाचा से लड़ने में असमर्थ हूँ।

अनाथ समझकर सभी हमारे साथ अत्याचार करते आ रहे हैं। हम अनाथ को मेरे हक की संपत्ति नही दे रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए निर्णय को भी इन दबंगों द्वारा मान नहीं दिया गया। लिखा है कि वास्तविक रूप में उस संपत्ति के आधा के हकदार मेरे पिता है लेकिन इन पाँचों के द्वारा हमें जान से मारने की धमकी देकर कभी मुंह नही खुलने दिया। बता दें कि दबंगों द्वारा पीड़िता का घर से निकलने का रास्ता भी बल पूर्वक बंद कर दिया है। यह मामला नवगछिया न्यायालय में लंबित है। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2023 में नवगछिया सीओ और थानाध्यक्ष को कई बार आवेदन दिया गया लेकिन अबतक किसी प्रकार की कार्यवाई या जांच नही की गई। नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि आवेंदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।
