


नवगछिया : जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड के पछियारी टोला डीमाहा गांव निवासी हवलदार संतोष कुमार यादव देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।
बताया गया कि सोमवार देर रात करीब एक बजे सेना की गश्ती टीम के साथ संतोष कुमार ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान गश्ती गाड़ी गहरी खाई में गिर गई, जिसमें संतोष समेत कई जवान घायल हो गए। पहले यह खबर आई कि हादसे में संतोष घायल हुए, लेकिन बाद में उनके छोटे भाई अभिनव कुमार को सेना की ओर से जानकारी दी गई कि संतोष को दुश्मनों की गोली भी लगी थी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

हवलदार संतोष कुमार इस्माईलपुर डिमहा गांव निवासी चंद्रदेव प्रसाद यादव के पुत्र थे। सेना से मिली सूचना के अनुसार, मंगलवार की सुबह पांच बजे परिवार को उनकी शहादत की जानकारी दी गई। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों ने बताया कि संतोष अपने देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं और यह उनके लिए गर्व की बात है। संतोष कुमार अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियाँ और एक बेटा छोड़ गए हैं।

शहीद जवान का पार्थिव शरीर सेना द्वारा सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव में अब हर आंख नम है, लेकिन दिलों में गर्व की भावना है कि उनका बेटा देश की रक्षा करते हुए अमर हो गया।