


वियतनाम में एशियन पिकलबॉल जूनियर ओपन चैंपियनशिप का आयोजन
भागलपुर : बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी दी है कि बिहार के लिए यह गौरव का क्षण है। वियतनाम में 12 से 15 जुलाई तक आयोजित होने वाली एशियन पिकलबॉल जूनियर ओपन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय जूनियर पिकलबॉल टीम में बिहार से आदित्य गुप्ता (पटना) का चयन किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए प्रमोद कुमार ने बताया कि ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन (AIPA) द्वारा घोषित टीम में बिहार के युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी आदित्य गुप्ता को शामिल किया गया है।

पटना के रामजीचक, दीघा निवासी आदित्य गुप्ता बचपन से ही कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ पिकलबॉल खेलते आ रहे हैं। वह राजकीय मध्य विद्यालय, रामजीचक के ऊबड़-खाबड़ मैदान में प्रतिदिन अभ्यास करते रहे, चाहे मौसम जैसा भी हो। सीमित संसाधनों और कठिनाइयों के बावजूद उनकी प्रतिबद्धता और जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। आदित्य ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में एकल, युगल और मिश्रित युगल में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार को गौरवान्वित किया है। उनका चयन अप्रैल माह में बड़ौदा ओपन चैंपियनशिप में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। यह चयन न सिर्फ आदित्य की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह बिहार में पिकलबॉल खेल की बढ़ती लोकप्रियता और संभावनाओं को भी दर्शाता है।
आदित्य गुप्ता के भारतीय जूनियर पिकलबॉल टीम में चयन पर संघ के वरीय उपाध्यक्ष गौरी शंकर, सचिव रंजन गुप्ता, कोषाध्यक्ष आनन्द सिंह, बी एन पिकलबॉल एकेडमी के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, लखीसराय एसपी अजय कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता रामरंजन सिंह, पटना ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता राकेश गामी, इंडियन ऑयल के मुख्य अभियंता संतोष कुमार अमर, बिहार विद्यापीठ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका मिताली मित्रा, राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार सहित स्थानीय प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
