


भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रमिकों के हित में चलाए जा रहे योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक की एक टीम को विभिन्न प्रखंडों, चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन इत्यादि में जन जागरूकता हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, श्रम अधीक्षक, (योजना-सह-बोर्ड), श्रम अधीक्षक, (अधिनियम) तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

दरोगा प्रसाद राय महिला प्रशिक्षण एवं औद्योगिक केंद्र नामक एजेंसी का नुक्कड़ नाटक हेतु श्रम संसाधन विभाग के बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा चयन किया गया। दस सदस्यीय नुक्कड़ नाटक की टीम भागलपुर जिलांतर्गत भागलपुर जंक्शन, तिलकामांझी चौक, जीरोमाईल चौक, सबौर, अकबरनगर रेलवे स्टेशन, सुलतानगंज रेलवे स्टेशन, विभिन्न प्रखंड कार्यालय इत्यादि जैसे प्रमुख स्थान जहाँ अधिक संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, में अपनी प्रस्तुति करेंगे। नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों को निबंधन हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।

निबंधन कराने के पश्चात निबंधित मजदूर बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के विभिन्न योजनाओं: विवाह सहायता में 50 हजार रूपये, नकद पुरस्कार 10 हजार से 25 हजार रूपये, मातृत्व एवं पितृत्व लाभ, साईकिल एवं औजार क्रय अनुदान का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही निर्माण श्रमिकों के आकस्मिक मृत्यु की परिस्थित में उनके वैध आश्रितों को स्वाभाविक मृत्यु के मामले में 2 लाख तथा दुर्घटना मृत्यु के मामले में 4 लाख रुपए अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम 23 मई से 10 जून 2025 तक भागलपुर जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों में किया जायेगा।
