

भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जीछो गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दहेज लोभियों ने एक नवविवाहित महिला, 22 वर्षीय रमा कुमारी की बेरहमी से हत्या कर दी। ससुराल वालों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे घर के आंगन में ही मौत के घाट उतार दिया।
रमा की शादी 2023 में जय हिंद यादव से हुई थी। शादी के वक्त लड़की के परिवार वालों ने ₹2 लाख नकद दहेज दिया था। लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों की लालच खत्म नहीं हुई। रमा ने शादी के 6 महीने बाद एक बच्ची को जन्म दिया। तभी से ससुराल पक्ष ₹5 लाख नकद और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगा।
बेटी के जन्म के बाद रमा को ताने मारे जाने लगे और प्रताड़ित किया जाने लगा। जब रमा ने विरोध किया, तो ससुराल पक्ष ने मिलकर उसे पीटा और उसकी जान ले ली।
मृतका के भाई कंचन कुमार ने बताया कि उसे बहन का कॉल आया था जिसमें रमा ने रोते हुए कहा, “मुझे सभी मिलकर लाठी-डंडे से पीट रहे हैं, अब मैं नहीं बचूंगी।” कुछ ही देर बाद ससुराल वालों की ओर से खबर दी गई कि रमा की तबीयत बिगड़ गई है। जब मायके वाले पहुंचे, तो रमा की मौत हो चुकी थी और ससुराल के सभी सदस्य फरार थे।
रमा को मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।