


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत मिरहट्टी पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मिरहट्टी के मैदान में संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास ने फीता काटकर किया।

इस प्रतियोगिता में मिरहट्टी, गंगटी, कसमाबाद और असतनडीह पंचायतों के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, 600 मीटर दौड़, 60 मीटर दौड़ और बॉल थ्रो जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार तथा विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक दयानंद दास, खेल प्रभारी प्रीति सिंहा, रेशमी कुमारी, आलोक कुमार, मोती पाल, रूबी कुमारी, अमृता सिंह, अजय सर, मुकेश कुमार, एजल हुसैन, गीता कुमारी, अंजु कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
