


नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में ग्रीष्म अवकाश के पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शनिवार को सीनियर कक्षाओं के बच्चों के बीच कबड्डी का खेल आयोजित किया गया, जिसमें विशेष रूप से छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया।

प्रतियोगिता के समापन पर स्कूल प्रशासन द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा और बच्चों ने खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वही मौके पर विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू,सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार, प्राचार्य अमित कुमार सिंह के अलावा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
