


भागलपुर जिले के गंगा दियारा क्षेत्र अंतर्गत शहजादपुर पंचायत के अमरी-विशनपुर गांव में शनिवार की रात जदयू नेता एवं बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य रंजीत कुमार मंडल ने ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने पिछले पंद्रह दिनों से जारी बिजली कटौती की गंभीर समस्या से उन्हें अवगत कराया।

ग्रामीण गौतम कुमार ऋषि ने बताया कि लगातार बिजली बाधित रहने से नल-जल योजना, बच्चों की पढ़ाई और बिजली से संचालित वाटर पंप ठप हो गए हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

रंजीत मंडल ने कहा कि शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला पंचायत को सुल्तानगंज के अकबरनगर फीडर के बजाय नजदीकी ग्रिड से जोड़ा जाना चाहिए, जिससे लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके। उन्होंने बताया कि बिजली समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्रालय को लिखित सूचना दी जाएगी।
प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष अनिल पटेल ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दियारा क्षेत्र की बिजली समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर अमरेश मंडल, अजय मंडल, शत्रुघ्न शर्मा, विजय मंडल, रविन्द्र कुमार, प्रभात रंजन, सिकंदर मंडल, कपिलदेव मंडल, नागेश्वर तांती और वकील मंडल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
उधर, बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र ने भी रविवार को भागलपुर प्रमंडल के विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर अमरी गांव में दो नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। इसकी जानकारी भाजपा नेता सिकंदर मंडल ने दी।