


नवगछिया एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 फरवरी 2025 को गोपालपुर थानांतर्गत ग्राम गोसाई गॉव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना घटित हुई। इस संबंध में वादी रोहित कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर गोपालपुर थाना कांड संख्या 62/25, धारा- 126 (2)/115(2)/352/351 (2)/109/3 (5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में पूर्व में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा अन्य के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में रविवार को कांड में संलिप्त अभियुक्त गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गाँव निवासी कमलेश झा पिता स्व दयानंद झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
