

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के धरहरा निवासी बेरोजगार सौरभ सिंह को आयकर विभाग ने साढ़े चार करोड़ रुपये के संदिग्ध ट्रांजैक्शन के मामले में 54 लाख रुपये की पेनल्टी का नोटिस भेजा है। सौरभ ने बताया कि वे भागलपुर स्थित एसआईएस कंपनी में 2011 से 2014 तक महीने के 15 हजार रुपये वेतन पर नौकरी करते थे। उनका कार्य बैंक से पैसे निकाल कर एटीएम में लोड करने का था। उनका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में था।
सौरभ ने बताया कि कंपनी के खाते से बैंक से रकम निकाली जाती थी और उस दौरान कर्मचारियों से पैन कार्ड भी लिए जाते थे। वर्ष 2014 में नौकरी छोड़ने के बाद से वे घर पर खेती करते हैं। उनके पास पांच बीघा जमीन है। वर्ष 2024 में आयकर विभाग की ओर से उन्हें एक मेल भी मिला था, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया।
20 मई को आयकर विभाग ने एक नोटिस भेजा जिसमें बताया गया कि सौरभ के नाम से साढ़े चार करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है और 54 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। नोटिस में पेनल्टी जमा करने के लिए कहा गया है, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सौरभ ने बैंक से संपर्क कर जांच की तो पता चला कि जिस खाते से ट्रांजैक्शन हुआ वह उनका नहीं, बल्कि एसआईएस कंपनी के नाम पर है।
इस मामले में सौरभ ने आयकर विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है और अपने बैंक खाते की पूरी डिटेल आयकर विभाग को भेज दी है। सौरभ इस पेनल्टी से परेशान हैं और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।