


नवगछिया में बुधवार से छह दिवसीय मंजूषा समर कैंप का आयोजन मंजूषा प्रशिक्षण केंद्र एवं बिहुला विषहरी पूजा समिति के तत्वावधान में किया जाएगा। समिति के संयोजक मुकेश राणा ने बताया कि इस कैंप में बच्चों को मंजूषा पेंटिंग का प्रशिक्षण मंजूषा कलाकार अश्विनी आनंद और खुशी श्री द्वारा दिया जाएगा।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा, इस समर कैंप के दौरान बच्चों के बौद्धिक विकास पर भी परिचर्चा आयोजित की जाएगी।
