


नवगछिया : योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फेडरेशन कप योगा खेल प्रतियोगिता के लिए नवगछिया योगा अकादमी के खिलाड़ी धर्मचंद भगत का बिहार योगा टीम में चयन हुआ है। जिले के संयोजक एवं कोच घनश्याम प्रसाद ने बताया कि यह प्रतियोगिता जुलाई माह में आयोजित की जाएगी।

धर्मचंद भगत ने पिछले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया था, जिसके बाद उन्हें इस बार बिहार टीम में शामिल किया गया है। उनके चयन पर नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, संरक्षक आरपी राकेश, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक रामकुमार साहू, ताइक्वांडो कोच जेम्स, मोनी कुमारी, संजय सिंह मो नाजिम, कंचन सिंह, रवि शंकर भगत, मुकेश सक्सेना, अशोक सिंह, अखिलेश पांडे, राजेश कुमार राजू एवं असित वर्मा ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
