


नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के पास सोमवार दोपहर करीब तीन बजे एक जोरदार ट्रक टक्कर हुई। जानकारी के अनुसार कटिहार से मुंगेर जा रही दुग्ध से भरी खाली ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी। इसी बीच गुवाहाटी से पटना जा रही नारियल लदी ट्रक और बनारस से पूर्णिया जा रही बिसलरी पानी की बोतलें लदी ट्रक के बीच ओवरटेक के दौरान जोरदार टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में नारियल लदे ट्रक के चालक, यूपी के सुल्तानपुर निवासी अरुण वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। पानी लदे ट्रक के चालक चंद्रदेव यादव ने बताया कि वे बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके ट्रक की डीजल टंकी फट गई, जिससे डीजल सड़क पर बहने लगा। दुग्ध वाहन के चालक विपिन ठाकुर ने बताया कि उनका ट्रक भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गया है।
तीनों ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया। सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना के एसआई वारिस खां और हाईवे गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचकर जाम को नियंत्रित किया।
