


रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पिछले कई महीनों से वाहन पकड़े जा रहे थे जिसकी आज बोली लगाई गई,उत्पाद विभाग के द्वारा भागलपुर सैंडिस कंपाउंड , जयप्रकाश उद्यान मैदान में 80 गाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया चलाई गई ,इसमें दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनो की नीलामी हुई, आज के नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगने वाला वाहन स्कॉर्पियो था, जिसे दस लाख छह हज़ार रूपये पर दिया गया।

नियमानुसार जप्त गाड़ियों को लेकर 6 माह तक दावेदार के सामने नहीं आने पर उसे नीलाम करने का प्रावधान है उसी क्रम में आज उत्पाद विभाग ने 80 गाड़ियों की बोली लगाई।
