


रंगरा प्रखंड के मदरौनी कोसी नदी घाट से 50 लीटर देशी शराब को रंगरा पुलिस ने किया बरामद जानकारी देते हुए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मद्रोनी कोसी घाट से 50 लीटर देशी शराब 6 देकची गैस चूल्हा बरामद किया गया और 100लीटर अधर्मीत शराब को मौके पर बर्बाद कर दिया गया छापेमारी में शामिल पदाधिकारी रंगरा थानाध्यक्ष महताब ख़ान सरोज कुमार मुकेश कुमार सिंह शामिल थे
