


नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चंडी स्थान निवासी चालक अमित कुमार यादव ने गांव के ही दो लोगों पर मारपीट करने और साढ़े तीन लाख रुपये की छिनतई करने का आरोप लगाते हुए इस्माइलपुर थाना और नवगछिया एसपी कार्यालय में लिखित आवेदन दिया है. आरोपी का कहना है कि वह रकम देने डुमरिया जा रहा था और इसी दौरान उसके साथ मारपीट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
