


नारायणपुर : प्रखंड के बीरबन्ना आनंद बाग के पास रात्रि के बारह बजे लगभग ठैला चालक से असमाजिक तत्व ने एक लाख रूपया लूट का मामला सोशल मीडिया पर आ रहा.जिसके बारे में भवानीपुर पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.लेकिन सोशल मीडिया पर कुल्हरिया से छङ सीमेंट देकर लौट रहे श्यामल किशोर यादव ने बताया कि बिहपुर में व्यापारी को पैसा देना था.ग्रामीण ने भी मामले को संदिग्ध बताया है.जो सोशल मीडिया पर चर्चा हो रहा है.
