

नवगछिया- भवानीपुर पंचायत के भूतपूर्व मुखिया सह राजद नेता योगेंद्र यादव (87) के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को लेकर शुक्रवार को भी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों की भीड़ जुटी रही। मौके पर राजद के युवा नेता शैलेश यादव, गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, हिमांशु शेखर झा, भवानीपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार उर्फ शिकारी शर्मा, शिक्षक गौरव कुमार उर्फ सोनू, अजय शर्मा, प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव, जदयू नेता त्रिपुरारी कुमार भारती, राजद नेता विक्रम मंडल, गुलशन यादव, वार्ड पार्षद अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, समाजसेवी कुमोद यादव, पूर्व सांसद अनिल यादव, भाजपा नेता उपेंद्र यादव, प्रभु यादव, मनोज कुमार बंधु, पूर्व जिप रीता देवी, अधिवक्ता नंदलाल यादव, पूर्व मुखिया मनोज शर्मा सहित कई समाजसेवी एवं ग्रामीणों की भीड़ उनके आवास पर अंतिम दर्शन को जुटी रही. राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि राजद के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव के निधन पर राजद की ओर से जल्द हीं उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि राजनीति क्षेत्र में एक युग का अंत हो गया. योगेंद्र यादव की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता।


