


नवगछिया – जनभावना सभा को सफल बनाने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन नवगछिया भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने इस संदर्भ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूर्णियां में हमारे देश के गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा ऐतिहासिक होगी. सभा को लेकर आम जनमानस में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुमकुम देवी, भाजपा नेता पुनम चौरसिया, भाजपा नेता गगन चौधरी, भारतेंदु मिश्र समेत अन्य भी थे.
