


नवगछिया – जनाधिकार पार्टी के नवगछिया जिलाध्यक्ष अंशु कुमार उर्फ चिंटू यादव की पत्नी के असामयिक निधन के बाद पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव गुरुवार को नवगछिया पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और दुख की घड़ी में धैर्य से रखने की सलाह दी. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पहाड़ी बाबा, अंशु कुमार उर्फ चिंटू यादव, अजीत कुमार, विकास कुशवाहा, ओमप्रकाश यादव, गौरव आनंद समेत अन्य भी मौजूद थे.
