


भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना जीरोमाइल स्थित मारुति सुजुकी के रूपरा ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर में अचानक आग लग गई सर्विस सेंटर की छत पर रखे कार के बंपर काफी संख्या में जल गए पड़ोसियों ने आग पर पानी डालकर फायर ब्रिगेड के आने के पहले काबू पा लिया दरअसल आग की लपटें इतनी तेज थी अगल बगल के मकान भी इसकी जद में आ सकते थे,

लेकिन पड़ोसियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया आशंका जताई जा रही है कि दीपावली को लेकर लोग पटाखे जला रहे हैं उसकी वजह से ही आग फैली होगी, रूपरा ऑटोमोबाइल्स के संचालक राकेश कुमार ने बताया कि हमें पता चला कि छत पर आग लग गई है तो आनन-फानन में 112 पर फायर ब्रिगेड को कॉल किया उनके आने से पहले ही पड़ोसियों ने आग बुझा दी, हमारा लाखों का नुकसान हुआ है।
