


नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार में शुक्रवार को जय श्रीराम का नारा लगाने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी जिसमें एक पक्ष की बेचन पंडित की पत्नी सुनैना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.मारपीट के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लगे जिससे अन्य लोगों को चोट लगी. घटना की जानकारी मिलने पर नवगछिया एसडीओ उत्तम,एसडीओ दिलीप कुमार पुलिस जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष और पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पहुँचे.पदाधिकारियों ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. वहीं, तनाव की स्थिति को देखते हुए देर रात पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही थी.
