


बिहपुर – शुक्रवार को कोसी शिक्षक निर्वाचन के लिये प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान केंद्र प्रखंड के कार्यालय परिसर में बनाया गया था.वही वही खरीक बीडीओ सह पीठासीन पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया की यहां कुल 131 मतदाता है.जिसमें 95 पुरुष व 18 महिला हैं। वहीं 113 वोटरों ने मतदाताओं ने मतदान किया.इस प्रकार 86प्रतिशत मतदान हुआ।इस चुनाव में मतदाताओं ने ईबीएम की जगह बैलेट पेपर पर मुहर लगाकर प्रत्याशियों के भाग्य को मतपेटी में बंद किया.मतदान को लेकर पुलिस की चाक -चौबंद व्यवस्था था.
