


नारायणपुर – रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात में शिवमंदिर के समीप मंगलवार की अपराह्न साढ़े पांच बजे बिजली की तार में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से लगभग पांच घर जल गया. मुखिया सिंधु शर्मा ने कहा कि अग्निकांड में हीरालाल शर्मा,लूचर शर्मा, रूपेश शर्मा,मुन्ना शर्मा व अन्य का अनाज,नगदी व कपड़ा बगैरह जल गया है. शिव मंदिर के सेवायत उदय शर्मा ने बताया कि आग लगने से मंदिर को क्षति हुई है.सीओ अजय कुमार सरकार ने कहा कि आवेदन देने पर जांचोपरांत मुआवजा दिया जायेगा.
