


विक्रमपुर में महिला व उसकी पुत्री को पीट कर घायल कर दिया. घायल महिला विक्रमपुर निवासी नीलम देवी व उसकी पुत्री है. परिजनों ने दोनो को इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी में भर्ती करवाया. घायल महिला की पुत्री ने बताया कि सभी लोग छत पर सोए हुए थे. उसी दौरान नीलम देवी के पुत्र पड़ोस में लड़की के साथ गलत किया. इसी को लेकर नीलम देवी व उसकी पुत्री के साथ पड़ोसी राम यादव, अजय यादव, शोभा देवी, सिमोला देवी ने मारपीट किया. इस संबंध में बिहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. मारपीट के मामले की जांच की जा रही हैं.
