


-भागलपुर जिला मुख्यालय समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय के समक्ष काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता एवं आशा फेसिलेटर द्वारा नौ सुत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया,आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ लगातार सरकारी सेवक एवं वेतन सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर विगत एक सप्ताह से प्रखंड में हड़ताल कर प्रदर्शन कर रहे थे वहीं आज आशा कार्यकर्ता एवं आशा फेसिलेटर काफी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचा जहां डीएम के समक्ष सरकारी सेवक और वेतन में बढ़ोतरी की मुख्य मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया, वहीं प्रदर्शन कर रहे आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जबतक हमारी मांगों को सरकार पुरी नहीं करती है तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
