

नवगछिया : बकाया रुपये मांगने पर परवत्ता थाना के बहत्तरा सहनी टोला के सुबोध सहनी ने मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मेरी किराना की दुकान है. मेरी दुकान से गांव के अशोक सहनी 32 सौ रुपये उधार ले गया था. अशोक सहनी का पुत्र राजा सहनी मेरे घर में मजदूरी करता था, जिसका 1700 रुपये होता था. उस पैसे को मैंने बकाया रुपये मद में काट लिया. शेष रुपये की मांग की, तो राजा सहनी, धनंजय सहनी, अशोक सहनी गाली गलौज करने लगे. गाली गलौज से मना किया तो राजा सहनी व धनंजय सहनी ने मारपीट कर घायल कर दिया. जब मेरी पत्नी व मां मुझे बचाने आयी, तो उनके साथ भी मारपीट की. इस दौरान पांच हजार रुपये मेरे जेब से ले लिया. दोबारा रुपये मांगने पर गोलियों से भून देने की धमकी दी.