


छठ पूजा के दौरान अच्छी तरह से ड्युटी करने वाले चौकीदार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया. रंगरा ओपी के चौकीदार साधोपुर छठ घाट पर चौकीदार माइकिंग कर छोटे बच्चे को गहरे पानी में जाने से मना कर रहे थे. भीड़ वाले स्थान से हटकर दूसरी जगह पटाखा छोड़ने की घोषणा कर रहे थे. चौकीदार की सजगता से प्रभावित होकर एसपी ने इनाम दिया.

