


बिहपुर:झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार पर प्रखंड के झंडापुर निवासी अधिवक्ता हिमांशु कुमार ने आरोप लगाया है।इसको लेकर अधिवक्ता ने शनिवार ओपी प्रभारी के खिलाफ लिखित आवेदन भागलपुर डीआईजी, डीएम, नवगछिया एसपी, एसडीओ व एसडीपीओ को प्रेषित किसा है।आवेदन में कहा गया है कि 22 दिसंबर को ओपी प्रभारी ने मुझे बुलाया।वे मेरे ग्रामीण भैरव कुमार सिंह को जमीन पर निर्माण जबरन दखल कब्जा व निर्माण कराने की बात कहने लगे।इस पर मैंने कहा कि उक्त जमीन पर कोर्ट में टाईटल सूट चल रहा है।इस पर ओपी प्रभारी ने कहा कि केस चलता रहेगा।हम वहां निर्माण कार्य कराएगें।आप रोकेगें तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देगे।वहीं ओपी प्रभारी इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार व सत्य से परे बताते हुए कहा कि जिस जमीन के बारे में कहा जा रहा है।हिमांशु कुमार ही वहां अपने लाईसेंसी हथियार के साथ के पहुंचकर अगले का निर्माण कार्य रोकने पहुंच जाते हैं।जबकि उक्त जमीन पर भैरव कुमार सिंह निर्माण कार्य करने के लिए बिहपुर अंचल कार्यालय के पत्रांक 181-09.02.2023 के अनुसार स्वतंत्र हैं।

