

बिहपुर निवासी सबरार आलम ने गुरुवार को बिहपुर जीआरपी थाना में आवेदन देकर अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आग लगा कर मोबाइल दुकान (गुमटी) को जलाने का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि एक माह में दूसरी बार मेरी दुकान को आग लगा कर जलाने का प्रयास किया गया है. बीते 19 जनवरी की रात भी असामाजिक तत्वों ने आग लगायी थी. वहीं सात फरवरी की रात भी उसी तरह दुकान को जलाने का प्रयास किया गया. जिसे रात्रि प्रहरी की तत्परता से दुकान जलने से बची. दुकानदारों ने मिल कर आग बुझायी. पुलिस मामले की जांच कर रहीं है.
