


नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में आशा फैसिलेटर के सदस्यों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
धरना में शामिल सदस्यों ने बताया कि पिछले छह महीनों से उनका वेतन लंबित है। राज्य सरकार द्वारा घोषित 1500 रुपये की वेतन वृद्धि भी अब तक लागू नहीं की गई है।

उनकी प्रमुख मांगों में 21 हजार रुपये प्रति माह मानदेय, सेवा आयु सीमा 65 वर्ष तक की जाए और रिटायरमेंट पर 10 लाख रुपये की राशि दिए जाने की मांग शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में भी वृद्धि की मांग की।
सदस्यों ने स्पष्ट किया कि जब तक राज्य और केंद्र सरकार उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।
