


नवगछिया । बिहपुर एनडीए कार्यालय में बुधवार को भाजपा नेताओं द्वारा प्रेस वार्ता किया गया। जिसमें नवगछिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम, संयोजक दिनेश यादव व इं कुमार गौरव ने कहा कि अगर कांग्रेस को आतंक-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहें तो गलत नहीं होगा।कांग्रेस पार्टी के वेरिफाइड मीडिया हैंडल एक्स से मंगलवार को एक तस्वीर पोस्ट हुआ है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के कद काठी वाले व्यक्ति का सिर कटा फोटो है। पोस्ट में लिखा है कि जिम्मेदार गायब है।

इस पर इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस का हाथ आंतक व पाकिस्तान के साथ प्रदर्शित खुद कांग्रेस ही कर रही है। इंडी गठबंधन पूरी तरह रावलपिंडी गठबंधन बना हुआ है। कांग्रेस ने उक्त पोस्ट के जरिए बताया दिया है कि आज कांग्रेस की विचारधारा और चरित्र ‘सर तन से जुदा” नारा देने के साथ है। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद कांग्रेस ने एक बहुत बड़ा सिग्नल शत्रु देश पाकिस्तान को दिया है कि चिंता मत करो, भारत के अंदर मीर जाफर व तुम्हारे समर्थक सक्रिय है।

आगे उन्होंने बताया कि इस प्रकार से कांग्रेस की ओछी मानसिकता देश को कमजोर करने वाला और दुश्मन देश को सह देने वाला है। कांग्रेस की मानसिकता देश की जनता देख व समझ रही है। समय आने पर कांग्रेस को ऐसा जवाब देगी जिसकी कल्पना कांग्रेस ने नहीं की होगी। इस प्रेस वार्ता में कार्यालय प्रभारी परमांनद मंडल, अजय उर्फ माटो, सिंटू, लालमोहन, सदानंद व अजीत चौधरी आदि भी मौजूद थे।
