5
(2)

घटना में संलिप्त 05 अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार

नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि 27 अप्रैल 2025 को झंडापुर थाना को सूचना मिली कि जयरामपुर निवासी पंजाबी रविदास पिता स्व नरसिंह रविदास के घर से कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर अपहरण कर लिया है। उक्त मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार द्वारा तत्काल जिला के सभी सीमा को सील करते हुए सघन वाहन जांच प्रारंभ किया गया तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विषेश टीम गठित की गई। जिसमें झंडापुर थानाध्यक्ष, नदी एवं डीआईयू, एसटीएफ टीम को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा सूचना-आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए कांड दर्ज होने के.

महज 48 घंटे के भीतर अपृहत पंजाबी रविदास को मधेपुरा जिले के चौसा थानांतर्गत लौआलगान से सकुशल बरामद किया गया साथ ही कांड में संलिप्त अपराधकर्मी मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के क्लासन निवासी मो अफताब आलम पिता मो जब्बर, मो अली पिता मो उमर अली, मनीष कुमार पिता अरूण साह को घटना में प्रयुक्त कार रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11बी जे 0830 के साथ बगड़ी पुल के पास से एवं मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर मंगल बासा निवासी रमेश मंडल पिता स्व हरिचरण मंडल, मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र के तारनी निवासी राजा कुमार पिता विद्यानंद मंडल को लौआलगान से गिरफ्तार किया गया। 02 मोबाईल और घटना में प्रयुक्त कार भी जप्त किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों के द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि अपहृत के बेटा एवं अभियुक्त गुरूदेव मंडल उर्फ सनोज के बीच पैसे की लेन-देन का मामला को लेकर ये लोग योजना के तहत इस घटना को अंजाम दिये।

इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या 64/25, धारा- 137 (2)/140 (1) बीएनएस एवं 3(2) (भी-ए) एससी/एसटी दर्ज कर घटना में शामिल अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इस छापेमारी टीम में झंडापुर थानाध्यक्ष पुनि विश्वबंधु कुमार, नदी थानाध्यक्ष पुनि संतोष कुमार, पुअनि अजीत कुमार, पुअनि अरविंद कुमार, बीएसएपी हवलदार जयसूर्या हासदा, सोनेलाल टुडू, सिपाही अमित कुमार, मुन्ना राम, राजेश कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार झा एवं एसटीएफ टीम शामिल थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: