


नवगछिया : पुलिस अधीक्षक नवगछिया की अध्यक्षता में अप्रैल 2025 माह की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस केन्द्र नवगछिया में किया गया। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, परि. पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक, नवगछिया के सभी थानाध्यक्ष तथा कार्यालय के विभिन्न शाखा प्रभारी शामिल हुए।

बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस कप्तान ने विशेष रूप से धारा 109/110 एवं CCA-03 के अंतर्गत की गई कार्रवाई, गुंडा/डोसियर तैयार करने और उनके विरुद्ध प्रस्ताव भेजने, वारंट/कुर्की निष्पादन की स्थिति, सत्यापन प्रतिवेदन की प्रगति तथा IRAD/EDAR के आंकड़ों की समीक्षा की।

इसके अतिरिक्त शराब बरामदगी एवं विनष्टिकरण, अवैध हथियारों की जब्ती, 300 से अधिक दिनों से लंबित गंभीर आपराधिक मामलों जैसे हत्या, लूट, पॉक्सो व एससी/एसटी एक्ट के मामलों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। साथ ही जेल से रिहा हुए अपराधियों के सत्यापन एवं उन पर निगरानी रखने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं और क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करें।
