


नवगछिया । इस्माइलपुर थाना पुलिस ने अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच भी करवा दी है।
मामले को लेकर 11 अप्रैल को इस्माइलपुर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी थी। अंततः युवती को बरामद कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा, जिसके बाद आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। मामले में पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना की जा रही है।
