


बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज
बिहपुर थाना में दिया आवेंदन
भागलपुर। बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर में बुधवार की रात्री करीब 08 बजे तीन असामाजिक तत्वों के द्वारा लत्तीपुर वार्ड संख्या 11 निवासी टोटो चालक नीतीश कुमार पिता सुधीर मंडल के साथ लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया। उसके हाथ, पांव, कंधा, पीठ व शरीर के अन्य अंगों में लाठी के चोट व जख्म के निशान है। बिहपुर सीएचसी में उसका इलाज चल रहा है। सर में कई टांके लगे है। मामले को लेकर पीड़ित टोटो चालक नीतीश कुमार ने बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि टोटो पर हम पत्नी व तीन बच्चे के साथ खगरिया जिला के राटन गांव ससुराल से घर लौट रहे थे।

लिखा है कि मध्य विद्यालय लत्तीपुर दुर्गास्थान के पीछे लत्तीपुर निवासी अभियूक्त हिटलर कुमार पिता सुनील यादव, विक्रम कुमार पिता अशोक यादव उर्फ भुठु यादव और फुटूश कुमार पिता स्व बिपिन यादव ने जबरन उसके टोटो का चाबी छीनकर लाठी डंडे से जमीन पर गिरकर मारपीट करने लगा। पत्नी जब बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट किया। वही 10 हजार रुपिया नकद, गले का चैन, बाली, मंगलसूत्र लूटने का आरोप लगाया है। बिहपुर थानाध्यक्ष पुनि राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आवेंदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांचोपरांत अग्रतर कार्यवाई की जाएगी।
