


भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव में निजी जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को जमकर मारपीट हो गई। इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से महिला, पुरुष और बच्चे सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में एक पक्ष से मो. जहांगीर, नसीमा खातून, सकीना खातून, मो. शहजाद और मो. साहिल शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से नूर मोहम्मद घायल हुए हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया, जिनमें मो. जहांगीर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ एक निजी जमीन पर दावा और कथित रूप से गलत वंशावली बनाना है। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने फर्जी वंशावली के आधार पर जमीन पर अवैध कब्जा जमाने की कोशिश की, जबकि दूसरा पक्ष कह रहा है कि नाम बदलकर उनकी जमीन को हड़प लिया गया है।

विवाद तब और बढ़ गया जब एक पक्ष घरेलू सामान मांगने गया, जहां कहासुनी के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। बचाव में दोनों ओर से मारपीट हुई।
पीड़ित पक्ष की ओर से सकीना खातून ने बताया कि विवाद का मूल कारण गलत वंशावली है, जिसे पहले ही रद्द किया जा चुका है, इसके बावजूद दूसरा पक्ष ज़बरन ज़मीन कब्जाने की कोशिश कर रहा है।
भवानीपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
