


नवगछिया : बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर भाकपा-माले ने नवगछिया में एक भव्य मार्च निकाला। यह मार्च नवगछिया स्टेशन परिसर चौक से शुरू हुआ और सब्जी मंडी रोड, वैशाली चौक, मुख्य बाजार होते हुए महराजी चौक और माखातकिया चौक तक पहुंचा, फिर वापस वैशाली चौक पहुंचकर सभा का आयोजन किया गया।

मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के नवगछिया प्रखंड सचिव कॉ. गौरीशंकर राय ने किया। इस मौके पर पार्टी के कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें रंजीत शर्मा, कॉ. सुरेश कुंवर, वकील मंडल, राजेंद्र पंडित, जयप्रकाश शर्मा, कॉ. बीरबल मंडल, विष्णु मंडल, राजेश मंडल, सकलदेव राम, भोपाल सिंह, बिंदेश्वरी मंडल, बुंदेल राय, पंचू शर्मा, अखिलेश शर्मा, संजय शर्मा, राधा देवी, चित्रा देवी, विशाखा देवी, सीमा देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, मीना देवी, निराला कुमार राय, अमित राय, अंग्रेज कुमार, आशीष कुमार सहित दर्जनों महिला-पुरुष, छात्र और युवा उपस्थित रहे।
सभा में वक्ताओं ने डॉ. आंबेडकर के योगदान और उनके सामाजिक न्याय के लिए किए गए संघर्ष को याद करते हुए समाज में समानता और न्याय की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया।
