


नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना को लेकर पीड़ित पति ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित पति बभनगामा गांव का निवासी है और वर्तमान में सहरसा जिला के राजा सोनवर्षा में हलवाई का काम करता है। उसने बताया कि 3 मई की शाम लगभग तीन बजे उसकी पत्नी बाजार जाने की बात कहकर अपने बेटे के साथ घर से निकली थी, लेकिन शाम छह बजे तक जब वह घर नहीं लौटी, तो उसकी मां ने उसे फोन कर सूचना दी।

सूचना मिलते ही वह काम छोड़कर घर आया और खोजबीन शुरू की। छानबीन के दौरान उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी गांव के ही ज्योतिष मंडल के पुत्र संतोष कुमार के साथ फरार हो गई है।

जेवर और नकदी भी ले गई साथ
पीड़ित पति ने अपने आवेदन में बताया कि जब वह घर पहुंचा तो देखा कि घर से 50 हजार रुपये नकद और जेवरात भी गायब हैं, जिन्हें उसकी पत्नी अपने साथ ले गई है।

संतोष के परिजनों ने की मारपीट, कहा—जो करना है कर लो
घटना की जानकारी देने जब वह संतोष कुमार के पिता ज्योतिष मंडल के पास पहुंचा, तो उन्होंने और उनके छोटे पुत्र ने लाठी-डंडे से मारपीट कर दी और कहा कि तुम्हारी पत्नी को मेरा बेटा लेकर भाग गया है, जो करना हो कर लो।
थाने में प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।