


भागलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत तिरंगे की चमक के बाद शनिवार से बैडमिंटन का महाकुंभ भागलपुर के सैनडिस्क कंपाउंड स्थित इंडोर हॉल में जोर-शोर से शुरू हो गया। इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में देश के 15 राज्यों से आए 60 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन 15 सिंगल मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले कोर्ट पर आठ और दूसरे कोर्ट पर सात मैच हो रहे हैं, जिसमें कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के प्रतिभावान खिलाड़ी अपने दमदार खेल से दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं।

इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, डीडीसी प्रदीप कुमार, एसडीएम धनंजय कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, रेफरी एवं खेल पदाधिकारी मौजूद रहे। भारतीय खेल प्राधिकरण ने इस प्रतियोगिता के लिए 42 एंपायर व जजों की नियुक्ति की है, जो खेल को निष्पक्षता से संचालित कर रहे हैं।

बैडमिंटन के इस महाकुंभ में मुकाबले तीन सेटों में खेले जा रहे हैं, जिसमें प्रत्येक सेट 21 अंकों का है। दो सेट जीतने वाला खिलाड़ी विजेता घोषित किया जा रहा है।