


- ग्रामीणों ने पिस्टल छीन लिया बाइक सवार दे लोग मौके से हुए फरार
नवगछिया – पकड़ा हाट के समीप एक पल्सर बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद आंशिक रूप से घायल बाइक चालक के पास से ग्रामीणों ने एक पिस्टल छीन लिया है. जबकि घटना के तुरंत बाद बाइक चालक समेत बाइक पर सवार एक अन्य युवक भागने में सफल रहा. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और पिस्टल को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दोनों युवक जमुनियां गांव के हैं.

पुलिस बाइक सवार का पता लगाने के लिये कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार हो कर काफी तेज गति से दो युवक तेतरी दुर्गा मंदिर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गयी. दोनों युवक भी सड़क पर गिर गए. जब ग्रामीण दोनों घायलों की मदद करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने बाइक चालक के पास पिस्टल देखा. जिसके बाद बाइक सवार वहां से भागने लगे लेकिम ग्रामीणों ने बाइक चालक से पिस्टल छीन लिया. फिर दोनों बाइक सवार पैदल ही वहां से भाग गए. नवगछिया पुलिस ने मामले की पुष्टि की है.

