


भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नारायणपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। नारायणपुर गांव की एक वृद्ध महिला मदीना खातून, जो स्वर्गीय अलाउद्दीन की पत्नी हैं, एक बकरी को लेकर अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गईं।

महिला ने बताया कि उसकी बकरी को एक कुत्ते ने काट लिया है, इसलिए वह उसे इंजेक्शन दिलवाने के लिए सीएचसी नारायणपुर आई हैं। महिला की मासूमियत देखकर चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी हैरान रह गए।
मदीना खातून बार-बार स्वास्थ्यकर्मियों से बकरी का इलाज करने का आग्रह करती रहीं। जब उन्हें बताया गया कि पशुओं का इलाज पशु अस्पताल में होता है, तो वह मायूस हो गईं और मासूमियत से पशु अस्पताल का पता पूछने लगीं।
इस संबंध में पशु चिकित्सक डॉ. रुस्तम कुमार रोशन ने बताया कि फिलहाल उनके केंद्र पर एंटी-डॉग रेबीज की दवा उपलब्ध नहीं है और इसकी सूचना राज्य मुख्यालय को भेज दी गई है।
