


नवगछिया अनुमंडल के अंतर्गत सधुआ ग्राम में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज, भागलपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष राज किशोर आर्य के भतीजे नवनीत कुमार के घर पुत्री का जन्म हुआ। इस सुखद अवसर पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत समाज की प्रतिभावान बेटियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पढ़ाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली बेटियाँ—मुस्कान भारती, साक्षी कुमारी, दिव्या कुमारी, अनीशा भारती, आंचल आर्या और अमीषा कुमारी—को अंगवस्त्र, डायरी, धार्मिक पुस्तकें एवं कलम भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। यह पहल समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षक योगेन्द्र यादव ने कहा कि बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने मिशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए बताया कि बेटियों ने दुश्मन देश में घुसकर पहलगाम की घटना का बदला लिया। भूतपूर्व मुखिया एवं शिक्षाविद रघुवंश सिंह राकेश ने कहा कि समाज को चाहिए कि बेटियों को आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग करे।
राज किशोर साह ने बेटियों को सामान्य शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक और स्वास्थ्य जागरूकता से भी जोड़ने की बात कही। बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने कहा कि समाज में ऐसी जागरूकता हर जगह फैलनी चाहिए और बेटियों की भावनाओं को समझकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्य प्रकाश भारती, अमित कुमार, प्रिंस कुमार, योगेन्द्र साह, श्याम भारती, अनुपम, चंदन, उमेश साह सहित अन्य समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
