


भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या चार पर एक युवक का सिर कटा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव प्लेटफार्म के ट्रक के बगल में पाया गया, जिसमें युवक का सिर और धड़ थोड़ी दूरी पर अलग-अलग स्थित थे। इस प्रकार से शव का मिलना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

रेल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह हत्या का मामला है या फिर युवक ट्रेन से कटकर मृत हुआ है। मौके पर पहुंचे स्टेशन मास्टर विक्रम सिंह ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थिति स्पष्ट करने में असमर्थता जताई और कहा कि उन्हें भी नहीं पता है कि शव ट्रेन से कटा है या किसी अन्य तरीके से।
इस घटना ने प्लेटफार्म चार पर सनसनी फैला दी है और स्थानीय पुलिस शव की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। फिलहाल, इस मामले में कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है और रेल पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए काम कर रही है।
