


भागलपुर : ‘दि बिहार टीचर्स – हिस्ट्री मेकर्स (टीबीटी)’ एवं ‘मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा’ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 12 मई को किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में भागलपुर और पूर्णिया प्रमंडल के 20 नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

इन शिक्षकों का चयन उनके विद्यालयों में नवाचार, तकनीकी प्रयोग, और बच्चों को आनंददायी वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के आधार पर किया गया है। भागलपुर से चयनित शिक्षकों में बिवेका नंद सिंह, अर्जुन केशरी, उत्तम कुमार, बिजली कुमारी, अमरनाथ झा, दिलीप कुमार रजक, लीना कुमारी और अंजनी भारती शामिल हैं।
टीबीटी मंच के संस्थापक डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि यह मंच बिहार के सरकारी विद्यालयों के उन शिक्षकों को पहचान और प्रोत्साहन देता है जो शिक्षा को सरल और रुचिकर बनाने के लिए नवाचारों का प्रयोग कर रहे हैं। कोरोना काल से ही इस मंच के माध्यम से “मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा” के तहत ऑनलाइन कक्षाओं का भी संचालन होता रहा है, जिससे हजारों बच्चों को लाभ मिला है।

टीबीटी मंच पर शिक्षकों द्वारा साझा की गई गतिविधियों से अन्य शिक्षक भी प्रेरित होते हैं और नई-नई तकनीकों को अपनाते हैं। किशनगंज में आयोजित यह समारोह शिक्षकों के उत्साह और नवाचार को नई दिशा देगा।
